विकास गुप्ता
आपने मुझे शक्ति दी
आदरणीय गुरुजी आप एक अध्यापक के साथ साथ पिता की तरह बच्चों का हाथ पकड़ कर उनको आगे का रास्ता दिखाते हैं। मैं जानता हूं, कि वर्ष 2016 में जब मैंने बीटेक की डिग्री प्राप्त की, उस दौरान मुझे अपना कुछ करने का ख्याल आया, सर्वप्रथम मैंने आपको ही मैसेज किया, क्योंकि आपका फ्रेंडली नेचर विद्यार्थियों के प्रति बहुत सरल है और मधुर भी है। आपके मार्गदर्शन से आज दिव्यांग एक उम्मीद सामाजिक संस्था करोड़ों दिव्यांगजनों के लिए देशभर में कार्य कर रही है। आपने मुझे वह शक्ति दी, चाहे वह राजनीतिक दृष्टि से हो, आर्थिक हो या किसी भी तरह की सलाह आपसे लेनी हो, आप 24 घंटे हमारे साथ खड़े रहे है । आप जैसे गुरु का मार्गदर्शन मिलना, आशीर्वाद मिलते रहना किसी भी वरदान से कम नहीं है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद